scorecardresearch
 

Ind vs Eng 5th Test: ओवल में नहीं चलेगा वर्कलोड मैनेजमेंट, बुमराह खेलेंगे? गंभीर के सख्त तेवर, ये 2 ख‍िलाड़ी भी होंगे बाहर

Team India Playing 11 in Oval Test: जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट वाले कम‍िटमेंट से यूटर्न होना तय नजर आ रहा है. 31 जुलाई से शुरू हो रहे ओवल टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं चलेगा. दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट के बाद गौतम गंभीर ने इस बात के संकेत दिए थे.

Advertisement
X
गौतम गंभीर की बात मानी जाए तो जसप्रीत बुमराह का ओवल टेस्ट में खेलना लगभग तय है (PTI)
गौतम गंभीर की बात मानी जाए तो जसप्रीत बुमराह का ओवल टेस्ट में खेलना लगभग तय है (PTI)

Ind vs Eng 5th Test playing 11: 'सभी तेज गेंदबाज फिट हैं, किसी को कोई चोट नहीं है.' टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर यह बयान मैनचेस्टर टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दिया था. भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में हुए मुकाबले को 143 ओवर तक बल्लेबाजी कर ड्रॉ हासिल किया था.

कुल मिलाकर गंभीर के इस बयान से एक बात तो स्पष्ट है कि बुमराह जहां 3 टेस्ट मैच खेलने के इरादे से इंग्लैंड आए थे, अब वो वर्कलोड मैनेजमेंट को साइडलाइन कर 31 जुलाई से शुरू हो रहे ओवल टेस्ट में खेलेंगे. 

कुल मिलाकर गंभीर के बयान से माना जा रहा है कि ओवल टेस्ट के लिए टीम के पास सभी तेज गेंदबाज फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. भारत को यह टेस्ट जीतना जरूरी है ताकि सीरीज बराबरी पर खत्म हो सके. 

खास बात यह है कि गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के चौथा टेस्ट खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया है, जबकि सीरीज शुरू होने से पहले बुमराह ने कहा था कि वह सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. 

यह भी पढ़ें: ओवल ग्राउंड पर होगा सीरीज का आखिरी मैच, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड

Advertisement

बुमराह की रफ्तार ओल्ड ट्रैफर्ड में थोड़ी कम दिखी थी, जो शायद नरम आउटफील्ड और ढीली पिच के कारण भी हो सकता है. हालांकि, उन्हें टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले ही आराम मिल गया था. 

ओवल में कैसी होगी टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11, गंभीर ने बताया 
गंभीर ने ओवल टेस्ट की प्लेइंग 11 को लेकर कहा था- हमने अभी तक आखिरी टेस्ट के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कोई बातचीत नहीं की थी. यह फैसला नहीं हुआ है कि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं. आखिर में, जो भी खेलेगा, वो देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगा. 

शार्दुल-कंबोज हो सकते हैं ओवल टेस्ट से बाहर 
वैसे भारतीय टीम मैनेजमेंट की इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि सीरीज में आठवें क्रम तक बैट‍िंग ऑर्डर में गहराई देने के ल‍िए स्पेशल‍िस्ट गेंदबाज ( इशारा कुलदीप यादव की ओर) को नहीं ख‍िलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जुरेल या जगदीशन... किसे मिलेगा ओवल टेस्ट में मौका? कैसे हैं दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े

नीतीश की जगह मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने महज 11 ओवर करवाए और बल्ले से 41 रन बनाए. ऐसे में कुलदीप यादव को आख‍िरी टेस्ट में ख‍िलाए जाने का दावा मजबूत हुआ है. वहीं डेब्यू टेस्ट में मारक साब‍ित नहीं हुए अंशुल कम्बोज की जगह अर्शदीप सिंह को खिलाया जा सकता है. 

Advertisement

ओवल टेस्ट के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर 

पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement