scorecardresearch
 

IND vs ENG Playing 11: बुमराह, शार्दुल, पंत, कम्बोज OUT... करुण नायर को एक और चांस, ओवल में कैसी है भारत की प्लेइंग XI

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिले हैं. ओली पोप इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement
X
करुण नायर को ओवल टेस्ट मैच में मिला मौका (Photo: Getty Images)
करुण नायर को ओवल टेस्ट मैच में मिला मौका (Photo: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. यानी भारतीय टीम की पहले बैटिंग आई है. 

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में चार फेरबदल देखने को मिले. ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. पंत दाएं पैर में लगी चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए थे. उधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. वहीं शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज भी इस मैच का पार्ट नहीं हैं. शार्दुल की जगह करुण नायर और कम्बोज की जगह आकाश दीप ये मुकाबला खेल रहे हैं.  भारतीय टीम इस मैच में 6 बल्लेबाज, 2 स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज के साथ उतरी है.

उधर इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए. नियमित कप्तान बेन स्टोक्स दाएं कंधे में लगी चोट के कारण इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह ओली पोप इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्राडन कार्स को भी ओवल टेस्ट से बाहर रखा गया है. जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, जोश टंग और गस एटकिंसन ये मुकाबला खेल रहे हैं.

Advertisement

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने पर कहा, 'टॉस हारने पर कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते हम मैच जीतें. कल थोड़ा उलझन में था कि क्या किया जाए, आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन विकेट अच्छा लग रहा है. हम पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. गेंदबाजों के लिए यह अच्छी पिच लग रही है.'

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोश टंग.

ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement