scorecardresearch
 

IND vs ENG 2025 Controversies: बॉलीवुड‍ थ्र‍िलर मूवी से कम नही थी भारत-इंग्लैंड सीरीज, इन 6 व‍िवादों ने मचाया बवाल... शुरुआत से अंत तक द‍िखा 'महारोमांच'

IND vs ENG 2025 Controversies: भारत का इंग्लैंड दौरा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद खत्म हो गया है. 24 जून से लीड्स में शुरू हुई यह सीरीज 4 अगस्त को खत्म हुई. नतीजा 2-2 रहा... लेकिन यह सीरीज कई विवादों और बवालों के ल‍िए भी याद की जाएगी...

Advertisement
X
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट करने के बाद कुछ इस अंदाज में जोश द‍िखाया था. (Photo: Getty)
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट करने के बाद कुछ इस अंदाज में जोश द‍िखाया था. (Photo: Getty)

India vs England 2025 Test series Top 6 Controversies: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी क्रिकेट का जबरदस्त तड़का देखने को मिला. ओवल में 4 अगस्त को सीरीज का समापन 2-2 के साथ हुआ. हेड‍िंग्ले के लीड्स से लंदन के ओवल मैदान के बीच जो भी क्रिकेट के खेल में देखने को मिला वो किसी बॉलीवुड‍िया फ‍िल्मी की कहानी से कम नहीं था. 

इसी सीरीज के दौरान कई विवाद सामने आए, कई बार लगा कि 'जेंटलमैन गेम' की भावनाएं तार-तार हो जाएंगी. मैदान पर भ‍िड़ंत हुई, कहासुनी हुई, एग्रेसन दिखा... लेकिन इन सबने दर्शकों को एक सुपरपैक सीरीज देखने को मिली. आइए अब आपको बताते हैं इस सीरीज से जुड़े कुछ विवाद...जो हमेशा याद रहेंगे.

1. लॉर्ड्स टेस्ट: ड्यूक्स बॉल की क्वाल‍िटी पर विवाद
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद ड्यूक्स बॉल की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे. इसके बाद मामले की श‍िकायत भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) से की.

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में भिड़ गए जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा, अंपायर्स ने किया बीच-बचाव, VIDEO

अपनी श‍िकायत में भारतीय टीम ने आरोप लगाया था कि दूसरी रिप्लेसमेंट बॉल, जिसने सिर्फ 10 ओवर में ही शेप खो दी थी, असल में 30-35 ओवर पुरानी थी. टीम इंड‍िया के मैनेजमेंट का कहना है कि इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ और आखिरकार 22 रनों से मैच हारना पड़ा था. 

Advertisement
Gill
ड्यूक्स बॉल को बदलने के ल‍िए शुभमन ग‍िल की अंपायर से बहस भी हुई (Photo: PTI)

2. लॉर्ड्स टेस्ट: देरी और इंग्लैंड की टाइम वेस्टिंग की रणनीति
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के ऐत‍िहास‍िक मैदान में हुआ. मैच के तीसरे दिन (12 जुलाई) के खेल का समापन बेहद नाटकीय अंदाज में हुआ. दिन का खेल खत्म होने से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल और अंग्रेज ओपनर जैक क्राउली के बीच जमकर बहस देखने को मिली. क्राउली ने बल्लेबाजी के दौरान टाइम करने की कोशिश की, ताकि इंग्लैंड को तीसरे दिन एक ओवर से ज्यादा का सामना नहीं करना पड़े.

3. गौतम गंभीर बनाम ओवल क्यूरेटर विवाद 
ओवल टेस्ट की शुरुआत 31 जुलाई को हुई थी, लेकिन टेस्ट शुरू होने से पहले ओवल के प‍िच क्यूरेटर ली फोर्ट‍िस ने बेवजह गौतम गंभीर से बहस की. 29 जुलाई को टीम इंड‍िया का ट्रेनिंग सेशन था. सेशन के दौरान क्यूरेटर ली फोर्टिस ने भारतीय कोचिंग स्टाफ से कहा कि वे मेन पिच एरिया से 2.5 मीटर दूर रहें, जबकि उन्होंने सिर्फ जॉगर्स (रबर स्पाइक्स) जूते पहने थे. इस बात से भारतीय टीम मैनेमेंट नाराज हो गया था. इस पर गौतम गंभीर कहते हुए सुने गए कि तुम हमें ये नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है... तुम्हें कोई हक नहीं है ये कहने का. तुम बस एक ग्राउंड्समैन हो, इससे ज्यादा कुछ नहीं.

Advertisement

इसके ठीक एक दिन बाद यानी 30 जुलाई को भी ली फोर्ट‍िस के रवैये में कोई सुधार नहीं आया ओर उन्होंने 31 जुलाई को भी भारतीय टीम के मैनेजमेंट संग उलझने की कोश‍िश की थी. 

4: आकाश दीप का डकेट के गले में हाथ डालना 
ओवल टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बेन डकेट को पहली पारी में 43 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया था. डकेट आउट होने से पहले बेहद लय में दिख रहे थे. ध्रुव जुरेल के हाथों डकेट के कैच आउट होने के बाद आकाश दीप ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने डकेट के सामने ही मुट्ठी भींची और फिर कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ कहा. इस चीज ने भी सवाल उठाया. वहीं, ओवल में ही प्र‍स‍िद्ध कृष्णा और जो रूट में भी बहस देखने को म‍िली थी. 

5: स‍िराज का एग्रेस‍िव सेल‍िब्रेशन 
वैसे तो मोहम्मद सिराज क्रिस्ट‍ियानो रोनाल्डो की तरह सेल‍िब्रेशन के ल‍िए जाने जाते हैं, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट लेने के बाद ज‍िस तरह का जश्न उन्होंने मनाया था. उस पर ICC (इंटरननेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) को भी एक्शन लेना पड़ा था. उनको ICC के कोड ऑफ कंडक्ट 2.5 का दोषी पाया गया था. बाद में उनकी मैच फीस भी 15% काट ली गई. 

Advertisement

6: पटौदी ट्रॉफी का नाम बदला जाना
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज को पहले  'पटौदी ट्रॉफी' के नाम से जाना जाता था. लेकिन इस सीरीज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया, जिसे लेकर काफी व‍िवाद हुआ. लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के इस फैसले पर सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर ने भी सवाल उठाए थे. दरसअल, पटौदी परिवार का भारत-इंग्लैंड क्रिकेट से गहरा नाता रहा था. इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर दोनों ने भारत की कप्तानी की और दोनों ने इंग्लैंड में लंबे अरसे तक काउंटी क्रिकेट खेला था. इफ्त‍िखार तो इंग्लैंड टीम के ल‍िए भी खेले थे. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement