scorecardresearch
 

ओवल टेस्ट में भिड़ गए जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा, अंपायर्स ने किया बीच-बचाव, VIDEO

जो रूट को नाराज करना आसान नहीं है, लेकिन शायद प्रसिद्ध कृष्णा ने कुछ ऐसा कह दिया, जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को चुभ गया. 22वें ओवर में जो कुछ हुआ, उससे दोनों ही टीमें खुश नहीं थीं.

Advertisement
X
ओवल टेस्ट में जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच जमकर बहस (Photo: Getty Images)
ओवल टेस्ट में जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच जमकर बहस (Photo: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (1 अगस्त) मैदान पर भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बीच मैदान पर ही भिड़ गए, दोनों के बीच खूब बहस हुई.

इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर में ये पूरा वाकया हुआ. उस ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली गेंद पर जैक क्राउली को आउट किया, जो 64 रन बना चुके थे. इसके बाद जो रूट इंग्लैंड की ओर से बैटिंग करने उतरे. जो रूट ने जब उस ओवर में पांचवीं गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेला तो प्रसिद्ध कृष्णा  ने उन्हें उकसाने की कोशिश की.

फिर जो रूट ने उस ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा तो गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज भी अपना खो बैठे. दोनों के बीच खूब बहस हुई. फिर अंपायर और कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इस बहस में शामिल हो जाते हैं. मामला यहीं समाप्त नहीं होता है. 23वें ओवर के दौरान जो रूट अंपायरों से बात करते हैं. रूट शायद इस घटनाक्रम के बारे में अंपायरों को अपना पक्ष बताते हैं. जो रूट मैदान पर कभी कभार ही इतने गुस्से में दिखते हैं.

Advertisement
prasidh krishna
प्रसिद्ध कृष्णा से बात करते अंपायर कुमार धर्मसेना, फोटो: (Photo: Getty Images)

प्रसिद्ध कृष्णा ने क्या कहा?
जो रूट को नाराज करना आसान नहीं है, लेकिन शायद प्रसिद्ध कृष्णा ने कुछ ऐसा कह दिया, जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को चुभ गया. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपना अगला ओवर शुरू करने से पहले अंपायर्स से कुछ बातें कीं. कुल मिलाकर 22वें ओवर में जो कुछ हुआ, उससे दोनों ही टीमें खुश नहीं थीं.

इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी में जब तेज गेंदबाज आकाश दीप ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट किया, तो उन्होंने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया. आकाश दीप ने मुट्ठी भींची और बल्लेबाज के कंधे पर हाथ रखकर कुछ कहते नजर आए. अंपायर्स ने जरूर इस मोमेंट को नोट किया होगा. अब आकाश दीप पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) जुर्माना भी लगा सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement