scorecardresearch
 

Gautam Gambhir Mother Cardiac arrest: गौतम गंभीर की मां को कार्डियक अरेस्ट, इंग्लैंड दौरे को बीच में छोड़ भारत लौटे

Gautam Gambhir Mother Cardiac arrest: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मां को कार्ड‍ियक अरेस्ट हुआ है. इसके बाद वो इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 11 जून को हुई. अब वह 17 जून को दोबारा टीम से जुड़ेंगे.

Advertisement
X
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर.
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर.

Gautam Gambhir Mother Cardiac arrest: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी मां सीमा गंभीर को कार्ड‍ियक अरेस्ट हुआ है. इसकी सूचना जैसे ही गंभीर को मिली, वो इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 11 जून को हुई. गंभीर अब 17 जून को दोबारा टीम इंड‍िया से जुड़ेंगे. 

गंभीर पिछले ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर भी फैम‍िली इमरजेंसी के कारण भारत वापस आए थे. ध्यान रहे गंभीर के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे और न्यूजीलैंड सीरीज के र‍िजल्ट के बाद गंभीर के ल‍िए इंग्लैंड टूर बेहद अहम है. इंग्लैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है.

गंभीर की अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे भारत और भारतृ-ए के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्हें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक जैसे अन्य कोचिंग स्टाफ से सहायता मिलेगी.

गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी. गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल रहे.

Advertisement

गंभीर ने 147 ओडीआई में 39.68 के एवरेज से 5238 रन बनाए. इसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई 97 रनों की यादगार पारी भी शामिल है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं. गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 27.41 रही.

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इत‍िहास 
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136, 
भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता:  51, ड्रॉ: 50 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement