scorecardresearch
 

Sri Lanka vs Afghanistan: धोनी के धुरंधर की जमकर हुई धुलाई... अफगानिस्तान ने श्रीलंका को घर में घुसकर हराया

अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज कर दिया है. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि IPL में धोनी की टीम का धुरंधर प्लेयर रहे तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना इस पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए.

Advertisement
X
अफगानिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना. (Getty)
अफगानिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना. (Getty)

Sri Lanka vs Afghanistan ODI: करीब दो महीने चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का शानदार अंदाज में अंत हुआ है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता है. IPL के बाद सभी खिलाड़ी अब अपने घर लौट गए हैं और अपने देश के लिए खेल रहे हैं.

इसी बीच अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज कर दिया है. सीरीज के सभी मैच हम्बनटोटा में खेले जा रहे हैं. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

मैच में पथिराना ने जमकर रन लुटाए

इस मैच में अफगानिस्तान के लिए ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 98 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. हालांकि जादरान शतक से चूक गए, लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि IPL में धोनी की टीम का धुरंधर प्लेयर रहे तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना इस पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए.

बेबी मलिंगा कहे जाने वाले पथिराना की जमकर धुलाई हुई. पहले वनडे में पथिराना ने 8.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 66 रन लुटा दिए. इस दौरान वो सिर्फ एक ही विकेट ले सके. पथिराना का इकोनॉमी रेट 7.47 का रहा. आईपीएल में चेन्नई को चैम्पियन बनाने वाले पथिराना का यह प्रदर्शन बेहद खराब है, खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ.

Advertisement

इस तरह अफगानिस्तान ने पहला वनडे जीता

अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 268 रनों पर ढेर हो गई थी. टीम के लिए चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. जबकि धनंजय डि सिल्वा ने 51 रनों की पारी खेली.

इसके बाद 269 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 46.5 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 98 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. रहमत शाह ने 55 रन बनाए. इस तरह अफगानिस्तान ने यह मैच अपने नाम किया. अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच शनिवार (4 जून) को खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement