scorecardresearch
 

Agni Chopra: 12वीं फेल फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा का धमाल... लगातार 4 शतक जड़कर रचा इतिहास

12वीं फेल फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार हिट हो रहे हैं. अग्नि ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और आते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने मिजोरम के लिए खेलते हुए अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में शतक लगाए हैं. इस तरह अग्नि ने रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

Advertisement
X
बॉलीवुड में जाने-माने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और उनके बेटे अग्नि चोपड़ा.
बॉलीवुड में जाने-माने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और उनके बेटे अग्नि चोपड़ा.

Vidhu Vinod Chopra son Agni Chopra: बॉलीवुड में जाने-माने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा इस समय क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में खूब चर्चाओं में रही 12वीं फेल फिल्म भी विधु विनोद ने ही डायरेक्ट की थी. मगर इसी बीच उनके बेटे अग्नि भी रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार हिट हो रहे हैं.

अग्नि ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और आते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने मिजोरम के लिए खेलते हुए अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में शतक लगाए हैं. इस तरह अग्नि ने रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

अग्नि की मां ने पोस्ट शेयर कर खुशी जताई

दरअसल, अग्नि रणजी ट्रॉफी में डेब्यू के साथ ही अपने शुरुआती 4 मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही अग्नि की मां और फिल्म क्रिटिक्स अनुपमा चोपड़ा ने भी एक पोस्ट कर गर्व जताया है.

25 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 95.87 के बेहतरीन औसत के साथ 767 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 111.80 का रहा है, जो शानदार है. 

Advertisement

अग्नि का अब तक का 4 मैचों में प्रदर्शन

(166 और 92 रन) Vs सिक्किम
(166 और 15 रन) Vs नागालैंड
(114 और 10 रन) Vs अरुणाचल प्रदेश
(105 और 101 रन) Vs मेघालय

ऐसा है अग्नि का लिस्ट-ए और टी20 रिकॉर्ड

अग्नि का अब तक लिस्ट-ए और टी20 मुकाबलों में भी धमाल मचाया है. उन्होंने अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 33.42 के औसत से 234 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई हैं. जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में भी अग्नि ने 7 ही मैच खेले, जिसमें उनका औसत 24.85 खास नहीं रहा. इसमें उन्होंने एक फिफ्टी के साथ 174 रन बनाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement