scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL 2022, Mega Auction: ऑक्शन से पहले जान लें किस टीम के पर्स में कितने पैसे, कौन-से प्लेयर साथ

Indian Premier League Auction (IPL)
  • 1/12

एक बार फिर से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के लिए बाजार सजने वाला है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में सभी 10 टीमें अपनी अगली टीम को तैयार करने के लिए मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाली हैं. इन सभी टीमों ने अभी तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ रिटेन किया है या ड्राफ्ट के जरिेए अपने साथ शामिल किया है. पुरानी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और वहीं दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टाइटंस ने 6 खिलाड़ियों को अपने साथ ड्राफ्ट के जरिए जोड़ा है. 

MS Dhoni and Ravindra Jadeja (PTI)
  • 2/12

टीमों ने नवंबर में जारी रिटेंशन लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले फैसले लेते हुए अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों पर ज्यादातर दांव लगाया है. चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता ने 4-4 खिलाड़ियों को, हैदराबाद, राजस्थान, बैंगलोर ने 3-3 और पंजाब ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनके अलावा दो नई टीमों ने 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया है. टीमों को 90 करोड़ रुपए खर्च करने की छूट है.
 

Ravindra Jadeja with Ruturat Gaikwad (PTI)
  • 3/12

चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.
 

Advertisement
Jasprit Bumrah (PTI)
  • 4/12

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.

Venkatesh Iyer (PTI)
  • 5/12

कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद 48 करोड़ रु.

Virat Kohli (PTI)
  • 6/12

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)- कुल खर्च 33 करोड़, पर्स में मौजूद, 57 करोड़ रु.
 

Sanju Samson (PTI)
  • 7/12

राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)- कुल खर्च 28 करोड़, पर्स में मौजूद, 62 करोड़ रु.
 

Umran Malik (PTI)
  • 8/12

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)- कुल खर्च 22 करोड़, पर्स में मौजूद, 68 करोड़ रु.

Arshdeep Singh (PTI)
  • 9/12

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रु.
 

Advertisement
Rishabh Pant (PTI)
  • 10/12

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)- कुल खर्च 39 करोड़, पर्स में मौजूद 42.50 करोड़ रु.

Hardik Pandya (Getty)
  • 11/12

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़)- कुल खर्च 37 करोड़, पर्स में मौजूद, 53 करोड़ रु.

KL Rahul (Getty)
  • 12/12

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (15 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)- कुल खर्च 30 करोड़, पर्स में मौजूद, 60 करोड़ रु.

Advertisement
Advertisement