scorecardresearch
 
Advertisement

Trending Video: वैज्ञानिकों ने दिमाग में लगाई चिप, 16 साल बाद अंधी महिला ने देखी दुनिया

Trending Video: वैज्ञानिकों ने दिमाग में लगाई चिप, 16 साल बाद अंधी महिला ने देखी दुनिया

Spanish scientists ने blind people को देखने के लिए new technology invent की है. इस technology में patient के brain में खास तरह का implant लगाया जाता है, जिससे वो बिना vision के ही देख सकता है. Scientists इस technology के जरिए brain के visual cortex को active कर देते हैं. जिससे उसके brain में सामने दिखने वाली चीजें स्पष्ट तौर पर तस्वीर बनने लगती है. Spanish scientists ने एक चश्मा बनाया, जिसके बीच में artificial retina लगा है. यह retina brain में लगे implant से जुड़ा होता है. जैसे ही light इस retina पर पड़ती है वह electrical signal implant पर भेजता है. यह implant उस light का analysis करके brain के visual cortex में retina के सामने दिख रही चीजों की image बना देता है. Researchers ने इस glasses और implant का परीक्षण 57 years old woman पर किया, जो पिछले 16 years से कुछ भी नहीं देख पा रही थी. वह पूरी तरह से blind थीं. Brain में implant लगने के बाद जैसे ही महिला ने artificial retina वाले glasses को eyes पर लगाया, उनके सामने दिखने वाली चीजों की image उनके brain में बनने लगी. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement