scorecardresearch
 

अगला भयानक भूकंप कनाडा में आ सकता है, इस जगह पर 12 हजार साल से जमा हो रही ऊर्जा

कनाडा के युकोन में 'टिंटिना फॉल्ट' नाम की पुरानी रेखा 7.5 तीव्रता का भूकंप ला सकती है. यह 12,000 साल से शांत है, लेकिन अब दबाव बढ़ गया है. डॉसन सिटी जैसे छोटे गांवों को खतरा है. वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट से यह पता लगाया.

Advertisement
X
कनाडा में बड़ी फॉल्ट लाइन हैं जहां बहुत ज्यादा ऊर्जा जमा हो रही है. ये किसी भी दिन बड़ा भूकंप ला सकती है. (File Photo: Pexel)
कनाडा में बड़ी फॉल्ट लाइन हैं जहां बहुत ज्यादा ऊर्जा जमा हो रही है. ये किसी भी दिन बड़ा भूकंप ला सकती है. (File Photo: Pexel)

क्या आपको पता है कि कनाडा की धरती के नीचे एक ऐसी जगह है जो लाखों साल से चुपचाप दबाव जमा कर रही है. अचानक बड़ा भूकंप ला सकती है? हाल ही में वैज्ञानिकों ने युकोन इलाके में 'टिंटिना फॉल्ट' नाम की एक ऐसी रेखा खोजी है, जो 7.5 तीव्रता का भूकंप दे सकती है. आइए, समझते हैं कि यह क्या है और हमें क्या करना चाहिए.

यह फॉल्ट क्या है और कहां है?

टिंटिना फॉल्ट एक लंबी रेखा है, जो युकोन से शुरू होकर अलास्का तक जाती है. इसकी लंबाई करीब 1,000 किलोमीटर है. यह ब्रिटिश कोलंबिया से होकर गुजरती है और एक दूसरी बड़ी रेखा से जुड़ती है, जो दक्षिणी कनाडा में घाटी बनाती है. लाखों साल पहले यह रेखा बहुत हिलती थी, लेकिन पिछले 12,000 साल से शांत है.

यह भी पढ़ें: भारत में भूकंप और सुनामी की पहले सूचना देने का क्या सिस्टम है, जानिए पूरी डिटेल

Earthquake Could Strike Canada

यह क्यों खतरनाक हो सकता है?

वैज्ञानिकों ने पाया कि यह फॉल्ट धीरे-धीरे दबाव जमा कर रहा है. पिछले 26 लाख साल में इसकी दो तरफें 1,000 मीटर फिसली हैं. पिछले 1.36 लाख साल में 75 मीटर. यह हर साल थोड़ा-थोड़ा हिलता है. अब इतना दबाव हो गया है कि 7.5 तीव्रता का भूकंप आ सकता है. यह भूकंप किसी भी वक्त आ सकता है, शायद हमारी जिंदगी में ही. वैज्ञानिक थेरॉन फिनले कहते हैं कि यह पुरानी कमजोर जगह है, जो धरती के दबाव को जमा करती है और अचानक फट सकती है. 

Advertisement

यह दबाव कैसे पता चला?

वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट और लिडार (जो जंगल को नजरअंदाज करके जमीन दिखाता है) का इस्तेमाल किया. उन्होंने जमीन पर ऊंची जगहें (स्कार्प्स) देखीं, जो पुराने भूकंपों के निशान हैं. बर्फ के निशानों से पता चला कि यह 12,000 साल, 1.32 लाख साल और 26 लाख साल पहले हिल चुका है. अब 6 मीटर का दबाव जमा हो गया है, जो भूकंप के लिए काफी है.

यह भी पढ़ें: 12 देशों में तबाही और खौफ... उस समंदर की कहानी जिसके चारों ओर सुनामी और भूकंप का घेरा है!

Earthquake Could Strike Canada

कितना बड़ा खतरा है?

यह भूकंप छोटे गांवों, जैसे डॉसन सिटी (जहां 1,600 लोग रहते हैं) को नुकसान पहुंचा सकता है. खदानें और पहाड़ी इलाके में भूस्खलन का खतरा भी है. लेकिन यह इलाका पहले से भूकंप के लिए जाना जाता है, इसलिए खतरा बहुत बड़ा नहीं माना जा रहा. फिर भी, सावधानी जरूरी है.

कब आएगा भूकंप?

कोई नहीं बता सकता कि यह कब फटेगा. हो सकता है अभी और सालों लगें या अचानक हो जाए. वैज्ञानिकों को फॉल्ट में गड्ढे खोदकर पुराने भूकंपों का पता लगाना होगा. फिनले कहते हैं कि हमें यह भी नहीं पता कि 6 मीटर दबाव ज्यादा है या और जमा होना बाकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement