scorecardresearch
 
Advertisement

कामचटका

कामचटका

कामचटका

रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कामचटका प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula) एक ऐसा स्थान है, जो प्रकृति प्रेमियों, खोजकर्ताओं और रोमांच के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यह इलाका अपने सक्रिय ज्वालामुखियों, बर्फ से ढंकी पर्वतमालाओं, गर्म जलस्रोतों और जंगली जीव-जंतुओं के लिए विश्व प्रसिद्ध है.

कामचटका प्रायद्वीप लगभग 1,250 किलोमीटर लंबा है और यह उत्तर प्रशांत महासागर तथा ओखोत्स्क सागर के बीच फैला हुआ है. यह क्षेत्र सुदूर पूर्वी रूस के कामचटका क्राय (Kamchatka Krai) के अंतर्गत आता है. यह इलाका "Pacific Ring of Fire" का हिस्सा है, जिस कारण यहां बड़ी संख्या में ज्वालामुखी सक्रिय रहते हैं.

कामचटका की सबसे प्रमुख विशेषता इसके ज्वालामुखी हैं. यहां लगभग 300 ज्वालामुखी हैं, जिनमें से 30 से अधिक अब भी सक्रिय हैं. इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं-

Klyuchevskaya Sopka – रूस का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी (4,750 मीटर)

Kronotsky Volcano – एकदम परिपूर्ण आकार वाला सुंदर ज्वालामुखी

Mutnovsky और Gorely – ट्रेकिंग के लिए लोकप्रिय है.

यहां का Valley of Geysers दुनिया की सबसे बड़ी गैसर घाटियों में से एक है, जहां गर्म पानी के फव्वारे धरती से सीधे फूटते हैं. इसके अलावा हॉट स्प्रिंग्स, ग्लेशियर, और जंगलों की सुंदरता इस स्थान को और भी खास बनाती है.

कामचटका का इलाका बहुत ही समृद्ध जैव विविधता से भरा हुआ है. 

इस क्षेत्र में आज भी स्थानीय आदिवासी समुदाय जैसे कि Koryaks, Itelmens और Even रहते हैं. उनकी पारंपरिक जीवनशैली, संगीत, नृत्य और रीति-रिवाज कामचटका की संस्कृति को विशेष बनाते हैं.

और पढ़ें

कामचटका न्यूज़

Advertisement
Advertisement