scorecardresearch
 

सौभाग्य लेकर आएगा शनिवार को किया गया ये उपाय

शनिवार को किए गए कुछ उपाय आपके सभी कष्टों को दूर कर सकते हैं. जानिये उन टोटकों को...

Advertisement
X
शनिदेव
शनिदेव

फलदाता शनिदेव ईमानदारी पसंद करते हैं और ऐसे व्यक्त‍ि की वो हर तरह से मदद भी करते हैं. अगर आप भी अपना भाग्य संवारने चाहते हैं तो शनिवार को ये उपाय करें...

  • शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
  • संध्या के समय जातक अपने घर में गूगल का धूप जलाएं.
  • भिखारियों को काले उड़द दान करें. शनिदेव बिगड़े काम भी बना देंगे.
  • जल में काले उड़द को प्रवाहित करें.

  • शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं.
  • शनिवार को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है.
  • चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चौली डालें.
  • शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और जहां हल न चला हो वहां गाड़ दें.

Advertisement
Advertisement