scorecardresearch
 

आज 16 दिसंबर 2021 का वृष राशिफल, मलमास में लाभ के लिए करें ये काम, जानें कैसा रहेगा दिन

Vrash Rashifal 16 December 2021: वृष (Taurus) राशि के जातक लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. निवेश के प्रयास बनेंगे. आर्थिक मामलों में सफल रहेंगे. भविष्योन्मुखी योजनाएं गति लेंगी. लेनदेन में स्पष्टता रखें. धर्मकार्यों से जुड़ें. निजी मामले अनुकूल रहेंगे. प्रबंधन के प्रति रुझान रहेगा. बजट पर ध्यान दें. सभी को प्रसन्न रखेंगे. दिखावे में रुचि रह सकती है. अपनों की भावनाओं को आदर दें. मित्रों में विश्वास रहेगा.

Advertisement
X
Vrash Rashifal 16 December 2021
Vrash Rashifal 16 December 2021

Taurus/Vrash, Aaj Ka Rashifal- वृष राशि के जातकों के लिए अपराह्न से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. निवेश के प्रयास बनेंगे. आर्थिक मामलों में सफल रहेंगे. भविष्योन्मुखी योजनाएं गति लेंगी. लेनदेन में स्पष्टता रखें. धर्मकार्यों से जुड़ें. निजी मामले अनुकूल रहेंगे. प्रबंधन के प्रति रुझान रहेगा. बजट पर ध्यान दें.

धनलाभ- करियर कारोबार उत्तरोत्तर शुभता पाएगा. लाभ और अनुकूलन बढ़ेगा. दूर देश के मामले बनेंगे. मजबूती से बात रखेंगे. पेशेवरता से लाभ होगा.

प्रेम मैत्री- रिश्तेदारों की सुनेंगे. सभी को प्रसन्न रखेंगे. दिखावे में रुचि रह सकती है. अपनों की भावनाओं को आदर दें. मित्रों में विश्वास रहेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- खानपान संवरेगा. स्वास्थ्य अवरोध दूर होंगे.लोगों का सहयोग पाएंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे.
शुभ अंक : 6 और 7  
शुभ रंग : ब्राउन
आज का उपाय : भगवान श्रीहरि विष्णु और माता महालक्षमीजी की पूजा वंदना करें. पुरुष सूक्त और श्रीसूक्त का पाठ करें. रिश्ते निभाएं.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement