scorecardresearch
 

आर्थिक राशिफल 07 सितंबर 2020: धनु राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, ये 4 राशि वाले ना करें धन निवेश

आर्थिक राशिफल 07 सितंबर 2020: धनु राशि के लोगों को आर्थिक रूप से भाग्य का साथ मिल रहा है. आने वाले समय में कम्युनिकेशन की क्षमता द्वारा धन कमा सकते हैं. जबकि मेष, मिथुन, सिंह और कुंभ राशि के लोग आज के दिन धन निवेश ना करें. जानिए धन-पैसे और कमाई के मामले में आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन.

Advertisement
X
Arthik Rashifal 07 September 2020: आज का आर्थिक राशिफल
Arthik Rashifal 07 September 2020: आज का आर्थिक राशिफल

1- मेष राशि 
धन के मामलों में आपको पहले की अपेक्षा थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन खर्चे भी इतने ही बढ़ेंगे. इंटरनेट द्वारा आप कोई नई बुकिंग या निवेश ना करें. अन्यथा नुकसान बढ़ सकता है. 


2- वृषभ राशि 
आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपका बहुत ही मध्यम है. आवेश में आकर धन खर्च न करें. धन लाभ के लिए आपको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा. मानसिक संतुष्टि महसूस होगी.


3- मिथुन राशि 
धन के मामले में समय आपका बहुत खास नहीं है. परिवार से जुड़ी तमाम चीज़ों से आपका खर्च बढ़ सकता है. आर्थिक निवेश भविष्य के लिए करना फिलहाल व्यर्थ जाएगा. 


4- कर्क राशि 
आज के दिन आपको धन से जुड़ी विशेष चिंता सता सकती है. किसी भी प्रकार की पार्टनरशिप से जुड़े कार्य को न करें. अन्यथा धन से जुड़ी हानि हो सकती है. 


5- सिंह राशि 
पैतृक संपत्ति द्वारा आपको धन लाभ मिलेगा. पूर्व में किए गए प्रयासों का फल मिल सकता है. हालांकि, आज के दिन कोई भी नया निवेश न करें.

Advertisement


6- कन्या राशि 
आर्थिक रूप से आपको बहुत चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. पार्टनरशिप द्वारा धन लाभ मिलेगा. यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो सोलर पावर से जुड़े कार्य में कर सकते हैं. 


7- तुला राशि 
आर्थिक दृष्टिकोण से ये समय आपका बहुत ही मध्यम है. हालांकि यदि आप भविष्य में धन लाभ पाना चाहते हैं तो किसी सरकारी स्कीम में पैसा डाल सकते हैं. 


8- वृश्चिक राशि 
अपनी आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए योजना बना सकते हैं. इस समय आप निवेश बहुत सोच समझकर करें. पारिवारिक धन लाभ मिलेगा.


9- धनु राशि 
आर्थिक रूप से भाग्य आपका साथ दे रहा है. आने वाले समय में आप कम्युनिकेशन की क्षमता द्वारा धन कमा सकते हैं. इंटरनेट द्वारा कार्य करना भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा.  


10- मकर राशि 
आपके खर्चे अचानक बढ़ जाएंगे. स्वास्थ्य से संबंधित खर्च पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा. वहीं, कोई पुरानी किश्त आज के दिन आपको परेशान कर सकती है. 


11- कुंभ राशि 
आपके लिए निवेश करना आज के दिन उत्तम नहीं रहेगा. हालांकि, परिवार से आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है. आप में से कई लोग अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा लाभान्वित होंगे.


12- मीन राशि 
अचानक धन हानि के योग नजर आ रहे हैं. आप में से कई लोगों को धन से जुड़ी परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य से जुड़ी भी समस्याओं पर आपके खर्चें बढ़ सकते हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement