मंगल का प्रभाव कुछ राशियों पर नकारात्मक हो सकता है. इससे चोट चपेट, दुर्घटना या सर्जरी की नौबत आ सकती है. हनुमान जी की पूजा और मंत्र जाप से कष्ट कम होंगे. यात्रा के दौरान "चलत विमान कोलाहल होई. जय रघुवीर कहे सब कोई" का स्मरण सुरक्षा कवच बनेगा.