scorecardresearch
 

Dhan Shakti Rajyog 2026: कुंभ राशि में धनशक्ति राजयोग, 23 फरवरी से इन 3 राशियों की होगी चांदी ही चांदी

23 फरवरी को कुंभ राशि में मंगल और शुक्र मिलकर धनशक्ति राजयोग बनाने वाले हैं. इससे पहले 6 फरवरी को शुक्र और फिर मंगल का गोचर होने वाला है. इस दौरान सूर्य, बुध और राहु भी साथ रहेंगे. यह योग तीन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ दे सकता है.

Advertisement
X
धनशक्ति राजयोग तीन राशि के जातकों को मालामाल कर सकता है. (Photo: ITG)
धनशक्ति राजयोग तीन राशि के जातकों को मालामाल कर सकता है. (Photo: ITG)

Dhan Shakti Rajyog 2026: अगले महीने 23 फरवरी को एक बड़ा ही जबरदस्त योग बनने वाला है. इस दिन मंगल और शुक्र ग्रह कुंभ राशि में धनशक्ति राजयोग का निर्माण करने वाले हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, 6 फरवरी को पहले शुक्र कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद 23 फरवरी को मंगल भी इसी राशि में आ जाएंगे. दोनों ग्रहों की युति से धनशक्ति राजयोग बनेगा. हालांकि शुक्र-मंगल के अलावा सूर्य बुध और राहु भी इस राशि में रहेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि धनशक्ति राजयोग तीन राशि के जातकों को मालामाल कर सकता है.

मिथुन राशि

धनशक्ति राजयोग बनते ही मिथुन राशि वालों की खाली तिजोरी फिर से भर सकती है.
सोना-चांदी या कोई नया घर, संपत्ति आदि की खरीदारी कर सकते हैं.
नौकरी में स्थिरता बढ़ेगी. पदोन्नति-प्रमोशन होना संभव है.
व्यापारी वर्ग के जातकों को भी कमाई के बढ़िया अवसर मिल सकते हैं.
कार्यस्थल का तनाव धीरे-धीरे कम होगा.
सहकर्मियों के सहयोग से आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
कपल के बीच प्यार प्रेम बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि
धनशक्ति राजयोग आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करने वाला है.
गुप्त स्रोतों से धन की प्राप्ति होने वाली है.
नया वाहन या संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं.
आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा अच्छी रहेगी.
रुपए-पैसों के लंबे समय से चल रहा कोई विवाद जल्द दूर होगा.
अगर प्रॉपर्टी बेचने के लिए आपको कोई अच्छा ग्राहक नहीं मिल रहा था, तो यह समस्या जल्द दूर होने वाली है
रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी, चिकित्सा से जुड़े पेशेवरों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है.

Advertisement

मकर राशि
धनशक्ति राजयोग मकर राशि के लिए आर्थिक दृष्टि से बेहद लाभकारी दिखाई दे रहा है.
अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
खर्चों में कमी आएगी और कोई बड़ा कर्ज चुकाने में सफल होंगे.
जो व्यापारी लंबे समय से घाटा झेल रहे थे, उनका मुनाफा एकदम से बढ़ सकता है.
आर्थिक उन्नति के जीवन की सुख-सुविधाओं में भी इजाफा होगा.
समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement