scorecardresearch
 

'अशोक गहलोत ने लगाया है न आपको, 4 दिन में हटेंगे यहां से...', राजस्थान CM रेस में शामिल दीया कुमारी का वीडियो वायरल

Rajasthan News: एक वीडियो में भाजपा की महिला विधायक पुलिस अधिकारियों को फोन पर हड़काते हुए नजर आ रही हैं. महिला बीजेपी विधायक पुलिस अधिकारी को यह भी बोल रही हैं कि अशोक गहलोत ने इन्हें लगाया है. लेकिन चार दिन में बीजेपी की सरकार आ रही है. हटेंगे आप यहां से... ऐसी जगह जाएंगे कि पता भी नहीं पड़ेगा कि कहां गए. 

Advertisement
X
दीया कुमारी का वायरल वीडियो.
दीया कुमारी का वायरल वीडियो.

राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में शामिल दीया कुमारी फुल एक्शन मोड़ में नजर आ रही हैं. जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी का एक दबंग अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा की महिला विधायक पुलिस अधिकारियों को फोन पर हड़काते हुए नजर आ रही हैं. महिला बीजेपी विधायक पुलिस अधिकारी को यह भी बोल रही हैं कि अशोक गहलोत ने इन्हें लगाया है. लेकिन चार दिन में बीजेपी की सरकार आ रही है. हटेंगे आप यहां से... ऐसी जगह जाएंगे कि पता भी नहीं पड़ेगा कि कहां गए. 

यह वायरल वीडियो जयपुर के झोटवाड़ा पुलिस थाने का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जयपुर में एक 8 साल की बालिका के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़िता के पिता ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

पिता का आरोप है कि उनकी 8 साल की बेटी अपने 5 साल के भाई के साथ स्कूल जाती है. स्कूल वैन का ड्राइवर अब्दुल मजीद पिछले कुछ दिनों से नाबालिग को धमकाकर उसके साथ रेप कर रहा था. ड्राइवर के साथ उसके कुछ दोस्तों ने भी नाबालिक से दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने स्कूल से वापस लौटते समय एक सुनसान मकान में छात्रा को ले जाने और उसके छोटे भाई को वैन में बंद रखने का आरोप भी लगाया है. इसको लेकर पीड़ित परिवार ने बाल संरक्षण आयोग से भी न्याय की गुहार लगाई.

Advertisement

वहीं, आयोग सदस्यों ने पीड़िता के पिता की शिकायत पुलिस को दी. इस मामले में पहले पुलिस टालमटोल करती रही, लेकिन इसके बाद सामाजिक संगठनों का दबाव बनने के बाद मुकदमा दर्ज किया. 

इस मामले की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज कई सामाजिक संगठन शनिवार रात झोटवाड़ा थाने पहुंचे. इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही विद्याधर नगर से नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी भी थाने पहुंच गईं.  देखें Video:-

BJP विधायक दीया कुमारी ने लोगों से मुलाकात की और पीड़िता के परिजनों से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैंगरेप के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करें और उन पर सख्त कार्रवाई करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement