scorecardresearch
 

सोनार फोर्ट के पास पड़ी थी बम जैसी चीज, Air Force के अफसरों के देखते ही उड़े होश

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर स्थित सोनार फोर्ट के पास बम जैसी कोई चीज पड़ी थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारतीय वायु सेना के विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी गई. एयर फोर्स के अफसर जैसे ही मौके पर पहुंचे उनके होश उड़ गए कि आखिर ये चीज यहां कैसे पहुंची. क्योंकि सोनार फोर्ट के पास पुराने जमाने का विंटेज मोर्टार बम (Vintage Mortar bomb) पड़ा था. इसका इस्तेमाल कभी युद्ध में किया जाता था.

Advertisement
X
विंटेज मोर्टार बम
विंटेज मोर्टार बम

जैसलमेर के विश्व विख्यात व यूनोस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट सोनार फोर्ट के परकोटे की दीवार से महज 20 फीट की दूरी पर बुधवार सुबह एक जीवित बम मिलने से सनसनी फैल गई. शिव रोड पर बम मिलने की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल सवाई सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एहतियातन दुकानों को बंद करवाकर सड़क पर बैरिकेडिंग करवाई.

प्रशासन ने भारतीय सेना व वायु सेना के बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी. भारतीय सेना व वायु सेना के अधिकारी बम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और बम की जांच की. बताया जा रहा है कि सेना का बम निरोधक दस्ता बम की जांच करेगा और इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगा.

बम होने की जानकारी मिलते ही जैसलमेर वायु सेना स्टेशन से वायु सेना के विशेषज्ञों की टीम मौके पर तुरंत पहुंच गई. उन्होंने पहचान कर बताया कि यह पुराना विंटेज मोर्टार बम है. इसके फटने से 50 मीटर की परिधि में इसके सिप्लिन्टर्स काफी नुकसान कर सकते हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जैसलमेर शहर में देवचन्देश्वर महादेव मंदिर के सामने विख्यात सोनार किले की दीवार से मात्र 20 मीटर की दूरी पर करीब 10 बजे रिंग रोड स्थित दुकानों के बाहर दुकानदारों को बम जैसी चीज दिखी. पहले तो किसी ने उसे सीरियस नहीं लिया. लेकिन जब पड़ताल की गई तो सबके होश उड़ गए.

Advertisement

 रॉकेट लांचर बम कि तरह दिखने वाली भारी वस्तु को देखकर सबने पुलिस को सूचना दी. बम की सूचना पर शहर कोतवाल सवाई सिंह मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि अलसुबह कचरा बीनने वालों या कबाड़ियों ने कहीं से बम उठाया होगा. जब उन्हें इस बम के जिंदा होने की बात पता चली होगी तो,  बम को रिहायशी इलाके में फेंक दिया होगा. हालांकि, पुलिस पड़ताल कर रही है कि बम इस जगह आया कैसे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement