scorecardresearch
 

देर से आने पर टोका तो मकान मालकिन का काट दिया गला, पेट और चेहरे पर किए 35 वार

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक नाबालिग ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. लड़के ने पहले धारदार हत्यार से महिला का गला काटा, फिर उसके पेट और चेहरे पर 35 से अधिक बार वार कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को अंजाम देने की वजह काफी मामूली निकली. दरअसल, आरोपी लड़का महिला के किराएदार का भांजा है. आरोपी को देर से घर आने पर महिला ने टोका था. बस यही बात लड़के को नागवार गुजरी.

Advertisement
X
नाबालिग ने मकानमालकिन की गर्दन रेती
नाबालिग ने मकानमालकिन की गर्दन रेती

Jaipur News: जयपुर में एक महिला ने किराएदार के भांजे को घर देर से आने पर टोका था. बस इसी बात से लड़का भड़क गया और मकान मालकिन की निर्मम हत्या कर दी. उसने चाकू से महिला का गला काट दिया और पूरे शरीर पर एक के बाद एक 35 वार किये. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिग बड़े आराम से घर से टहलता हुआ निकल गया.

 इस घटना के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई और परिजन लहूलुहान महिला को अस्पताल लेकर भागे. वहीं आरोपी लड़का खून से सने खुद के कपड़े जलाने के बाद दूसरे कपड़े पहन वापस अस्पताल भी पहुंच गया और मृतक महिला के परिजनों के साथ खड़ा हो गया. उस वक्त किसी को उस पर शक तक नहीं हुआ.

घटना जयपुर के गोनेर इलाके के गौरव वाटिका की है. यहां शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कारोबारी सतीश चंद्र शर्मा का बेटा मौसम शर्मा अपने घर पहुंचा तो देखा खून फैला हुआ था. यह देख बेटा घबरा गया और मां-मां चिल्लाने लगा. इतने में कमरे में बेड के नीचे चादर में लिपटी लहूलुहान मां मंजू शर्मा को देख बेटा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. 

चीख पुकार सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए तुरंत मृतका के पति को सूचना दी इसके बाद लहूलुहान मंजू शर्मा को एसएमएस अस्पताल लेकर गए. तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर खो-नागौरियान थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को एक फुटेज में संदिग्ध नाबालिग दिखाई दिया. उसको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

Advertisement

जयपुर ईस्ट डीसीपी कावेन्द्र एस. सागर ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे मंजू शर्मा नाम की महिला की हत्या  की सूचना मिली. इसके बाद एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल पर अहम साक्ष्य जुटाए गए और कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में घटना से पहले घर के आस पास मुंह पर रुमाल बांधे एक संदिग्ध नाबालिग दिखाई दिया. उसकी पहचान कर उसको हिरासत में लिया गया. आरोपी नाबालिग ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे नाबालिग आरोपी हत्या से पहले चेहरा को नकाब से ढककर मृतका के घर पर पहुंचा. तब  मौका नहीं मिला तो वापस लौट गया. इसके बाद करीब 12.30 बजे वापस वहां पहुंचा और मंजू शर्मा को चाकू से गोदकर वारदात को अंजाम देकर वापस प्रेमनगर अपने किराए के कमरे पर लौट गया. वहां उसने चाकू छुपाकर खून लगे कपड़ों को जला दिया. फिर अस्पताल पहुंचकर मृतका के परिजनों के साथ खड़ा हो गया. 

 पुलिस को हत्याकांड में किसी परिचित के ही हाथ होने का शक हुआ तो उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की. तब आरोपी किराए पर रहने वाले दंपती का ही भांजा निकला, जो अक्सर घर पर आता-जाता रहता था. कई बार उसकी संदिग्ध गतिविधियां देखकर मृतका मंजू उसे टोकती रहती थी. इसके बाद वह झगड़े पर उतारू हो जाता था. लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था की वो इतना खतरनाक कदम उठा लेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement