scorecardresearch
 

राजस्थान: अपहरण कर युवती के साथ गैंगरेप, 6 लोगों के खिलाफ FIR

सांचौर में एक युवती ने अपहरण कर गैंगरेप करने और अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. इसी मामले में एक अन्य युवती ने भी दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज करया है. पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

राजस्थान के सांचौर में एक युवती का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपहरण, गैंगरेप और अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. इसी मामले में एक अन्य युवती ने भी दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज करया है. पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 सितंबर को पड़ोस स्थित अस्पताल में काम करने वाली एक युवती और स्टाफ के साथ खाना खाने के लिए होटल में गई थी. खाने के दौरान युवती ने मैसेज करके नंदू उर्फ नरेंद्र बिश्नोई, मनु बिश्नोई, प्रवीण बिश्नोई, रमेश बिश्नोई और अशोक बिश्नोई को बुलाया. स्टाफ के युवक उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर सुनसान जगह ले गए. वहां निर्वस्त्र करके स्टाफ के एक युवक के साथ अश्लील फोटो खींचे. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप किया.

'किसी तरह व्यवस्था करके तीन लाख रुपये दिए'

इसके बाद आरोपियों ने तस्वीरें वायरल नहीं करने के एवज में रुपयों की डिमांड की. किसी तरह उसने व्यवस्था करके आरोपियों को तीन लाख रुपये दिए. तब जाकर उन्होंने छोड़ा. मगर, 13 सितंबर को वो अस्पताल से अपनी बहन के साथ घर जा रही थी. इस दौरान वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए. इसके बाद पीड़िता ने बहन और चाचा को आपबीती सुनाई. 

Advertisement

युवती ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में अस्पताल की एक नर्सिंगकर्मी युवती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोप है कि अस्पताल के पड़ोसी दूसरे अस्पताल की नर्सिंग युवती भी इसमें शामिल रही. 

'2 सितंबर को कुछ काम से एक गांव गई थी'

इसी मामले में आरोपी पक्ष की युवती ने भी दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. उसका कहना है कि 2 सितंबर को कॉलेज में कुछ काम से एक गांव गई थी. वहां से खाने के लिए एक होटल में गई.

'सहयोगी युवती ने रूम में चलने के लिए कहा'

इस दौरान उसकी सहयोगी युवती ने होटल के रूम में चलने के लिए कहा. वहां गई तो स्टाफ का नरपत कलबी अंदर बैठा हुआ था. उसके पास जाकर दोनों बैठ गईं. खाना खाने के कुछ देर बाद नींद महसूस हुई. इसी दौरान दूसरी युवती फोन पर बात करती हुई बाहर निकल गई. 

'प्लानिंग के तहत होटल में बुलाया गया था'

इसके बाद आरोपी नरपत ने दरवाजा बंद कर दिया और दुष्कर्म किया. जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि प्लानिंग के तहत उसको होटल में बुलाया गया था. आरोपी ने घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

मामले को लेकर सांचौर पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि एक युवती की ओर से दी गई गैंगरेप की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक कार भी जब्त की गई है. फिलहाल जांच चल रही है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. एसपी ने फेसबुक और इस्टांग्राम को लेटर भेजकर अश्लील फोटो का सर्कुलेशन रोकने का आग्रह किया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement