Petrol Pump Dealers Strike in Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल डीलर्स के विरोध के चलते राज्य में आज (मंगलवार) 31 मई को पेट्रोल पंप (Petrol Pump) तीन घंटें के लिए बंद रहेंगे. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (RPDA) के मुताबिक, राज्य के लगभग 6700 पेट्रोल पंप रात 8 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगे. ऐसे में इन 3 घंटों के दौरान ग्राहकों को भी पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. बता दें कि राजस्थान में इन 3 घंटों में कोई भी पेट्रोल पंप डीलर सरकारी तेल कंपनियों यानी डिपो से वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) नहीं खरीदेगा.
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (RPDA) के अध्यक्ष सुनीत बगई (Suneet Bagai ) ने बताया कि अगर पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगों को नहीं माना गया तो एसोसिएशन की बैठक के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बंद करने का आह्वान किया जाएगा.
क्या हैं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग?
RPDA के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगों में तुरंत डीलर्स मार्जिन को बढ़ाने, राज्य के सभी जिलों में ईंधन की कीमत एक समान होने और उत्पाद शुल्क में कमी पहले तय की गई कीमत के हिसाब से होना शामिल है.
बगई ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में ईंधन की कीमत राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से बहुत कम है, जिसकी वजह से ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं. दरअसल, पड़ोसी राज्यों में राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के मुकाबले ईंधन पांच रुपये से 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता बिक रहा है.
इन राज्यों के पेट्रोल पंप डीलर्स नाराज
बता दें कि पेट्रोल पंप डीलर्स के विरोध में 24 राज्यों के करीब 70 हजार पेट्रोल पंप शामिल हो रहे हैं, जो आज यानी 31 मई को सरकारी कंपनियों से डीजल और पेट्रोल नहीं खरीदेंगे. इसमें तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के पेट्रोल पंप मालिक शामिल हैं.