scorecardresearch
 

राजस्थान में भी दिखेगा बिपरजॉय का असर, अगले 3 दिन इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

साइक्लोन बिपरजॉय की आहट तेज होती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को इस चक्रवात से कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका है. गुजरात के अलावा राजस्थान में भी इस चक्रवात का असर दिखाई देगा.

Advertisement
X
Rajasthan Rains
Rajasthan Rains

गुजरात में महा तूफान बिपरजॉय की आहट अब तेज होती जा रही है. इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात के कच्छ और द्वारका इलाके में देखने को मिल रहा है. वहीं, मुंबई में भी तेज हवाएं और समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. गुजरात समेत 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर चक्रवात का असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही बिपरजॉय से गुजरात के 7 जिलों में भारी तबाही की आशंका जताई गई है.

राजस्थान में दिखेगा बिपरजॉय का असर
मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग में गरज की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 16 जून को इन दोनों संभागों में गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान, दक्षिण पश्चिम राजस्थान में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 17 जून को भी इस तूफान के असर से जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 

Live Tracker में देखें Cyclone Biparjoy का मूवमेंट और लाइव लोकेशन 

इन 9 राज्यों में दिखेगा चक्रवात का असर
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रखा गया है. ये राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली हैं. वहीं, राजस्थान के मौसम पर भी भारी बारिश के रूप में चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है लेकिन दिल्ली में इसके कोई खास प्रभाव के आसार नहीं हैं.
 

Advertisement

गुजरात तट के करीब पहुंचा बिपरजॉय, लैंडफॉल से पहले NDRF-SDRF ने संभाला मोर्चा 

बता दें कि मौसम विभाग ने 15 जून को सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहीं, कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

साइक्लोन का खतरा गुजरात के करीब... द्वारकाधीश-सोमनाथ मंदिर तक पहुंच रहीं समंदर से उठी लहरें! 

कब और कहां होगा लैंडफॉल? 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बना बिपरजॉय, गुरुवार (15 जून) दोपहर को कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा, जहां इसका लैंडफॉल होगा, इस दौरान अधिकतम रफ्तार यानी हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. तट से टकराने के बाद इसकी रफ्तार धीमी हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement