दुनिया के तमाम देशों के पास सेना होती है लेकिन पाकिस्तान के बारे में कहा जाता है कि वहां सेना के पास एक देश है. अब वो इससे भी चार कदम आगे बढ़ कर पागलपंती के शिकार लोगों के पास एक देश है. वहां की सरकार और सेना ही कम थी जो इन सबमें तड़का लगाने आ गई एक पॉपसिंगर. पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने अपना एक तस्वीर डाली जिसमें वो विस्फोटकों से भरी जैकेट पहनी है और प्रधानमंत्री मोदी को धमकी दे रही है.