scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: जब मुलायम सिंह ने बसपा से गठबंधन के सवाल पर दिखा दिए तेवर!

विशेष: जब मुलायम सिंह ने बसपा से गठबंधन के सवाल पर दिखा दिए तेवर!

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और धरतीपुत्र के नाम से पहचाने जाने वाले मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मैनपुरी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मुलायम सिंह ने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिलेगा, प्रधानमंत्री पद पर चुनाव के बाद ही फैसला होगा. उन्होंने कहा कि मैं अभी सिर्फ लोकसभा का ही उम्मीदवार हूं. आजतक ने जब मुलायम सिंह से बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर सवाल दागा तो उन्होंने खुद तो कुछ नहीं कहा, सिर्फ इतना बोले कि अखिलेश से ही पूछ लें. जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मुलायम सिंह हैं या फिर मायावती तो उन्होंने कहा कि हम अभी कैसे बता दें, ये तो चुनाव के बाद ही तय होगा.

Founder of Samajwadi Party Mulayam Singh Yadav has filed his nomination for upcoming lok sabha elections from Mainpuri parliamentary constituency. On this occasion the whole Yadav family was present in Mainpuri. When the question regarding alliance with BSP was being asked by Mulayam Singh, he ignored it and claimed majority wins of SP.

Advertisement
Advertisement