सिंगर सोनू निगम ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अजान पर सवाल उठाया तो भूचाल मच गया. पश्चिम बंगाल के मौलवी ने तो फतवा तक जारी कर दिया. जवाब में सोनू ने अपना सिर मुंडवाकर कट्टरपंथ को जवाब देने की कोशिश की.जिस धार्मिक गुंडागर्दी का सवाल सोनू ने उठाया था, उसी को सौ फीसदी सच साबित करते हुए कादरी साहब ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी कर दिया था. मौलवी आतिफ ने ऐलान किया था कि जो कोई सोनू निगम को गंजा करके जूतों की माला पहनाएगा, उसे वो दस लाख रुपये इनाम देंगे.