ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का गुस्सा अब काबू से बाहर हो चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों से इसके खिलाफ आवाज बुलंद होना शुरू हो चुकी है. आज हम ऐसी ही कुछ महिलाओं का दर्द आपको सुनाने जा रहे हैं जिनकी जिंदगी ट्रिपल तलाक नाम की बीमारी के चंगुल में आकर पूरी तरह उजड़ गई. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ महिलाओं का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कहीं लाउड-स्पीकर बजना चाहिए तो असल में तीन तलाक और हलाला जैसी सामाजिक और धार्मिक कुरीतियों के मुद्दे पर बजना चाहिए. आधुनिक भारत में भी मुस्लिम महिलाओं के साथ होते अन्याय पर साइलेंट हो जाते हैं. ठीक वैसे ही जैसे महाभारत में कौरवों की सभा द्रोपदी का चीरहरण होते देख चुप थी.