scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में क्या आ गया नया Coronavirus? Britain से आने वालों में नया Strain!

भारत में क्या आ गया नया Coronavirus? Britain से आने वालों में नया Strain!

नया साल आने वाला है, वहीं कोरोना भी एक नए रूप में दुनिया के सामने आ गया है. नए साल में नई उम्मीदों को उस वक्त झटका लगा जब ब्रिटेन में नया कोरोना वायरस लोगों को बीमार करने लगा. ये इतनी तेजी से फैल रहा है कि इसने ब्रिटेन में 60 फीसदी लोगों को अपना शिकार बना लिया है. पूरी दुनिया सहमी हुई है और नया साल नया कोरोना काल लेकर आता दिख रहा है. ब्रिटेन ने नए कोरोना वायरस से पूरी दुनिया को सावधान कर दिया था. इस बार भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को बंद करने में देर नहीं की. इस रोक से पहले ब्रिटेन से भारत पहुंचे 20 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. वैज्ञानिकों को आशंका है कि इनमें से आधे लोग नए कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं. देखें खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement