1984 में ममता बनर्जी सिर्फ 29 साल की उम्र में जादवपुर लोकसभा सीट से जायंट किलर बनकर उभरी थीं. तब कांग्रेस के टिकट पर ममता का संसदीय सफर शुरू हुआ. जादवपुर सीट पर कभी एकछत्र राज्य किसी का नहीं रहा. टीएमसी लगातार 3 बार से जादवपुर में टिकी हुई है. इस बार यहां कौन मारेगा बाजी? देखें जॉय ई-बाइक रिपोर्टर.