scorecardresearch
 
Advertisement

ऑपरेशन सुरक्षा: PM के रूट पर प्रदर्शन के प्लान से वाकिफ थे उच्च अधिकारी, देखें बड़े खुलासे

ऑपरेशन सुरक्षा: PM के रूट पर प्रदर्शन के प्लान से वाकिफ थे उच्च अधिकारी, देखें बड़े खुलासे

आजतक पर हमने खुलासा किया कि कैसे पीएम की सुरक्षा में सेंध हुई. आजतक के ऑपरेशन सुरक्षा में सीआईडी के डीएसपी सुखदेव सिंह ने हर अधिकारी को पहले से फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों के प्लान को लेकर अलर्ट किया था. आजतक के कैमरे पर फिरोजपुर में सीआईडी की डीएसपी कहते हैं कि पीएम के दौरे से तीन दिन पहले से लेकर पीएम के रूट के फ्लाईओवर पर आने के सात मिनट पहले तक वो लगातार एसएसपी समेत कई अधिकारियों को सारी जानकारी भेजते रहे. इस एपिसोड में देखिए और क्या बड़े खुलासे हुए.

In an exclusive sting operation, the officers involved in the security of the Prime Minister on January 5, have made many big revelations. Senior officers in Punjab Police revealed that higher officials had the prior information about the demonstration on PM Modi's route. Watch.

Advertisement
Advertisement