scorecardresearch
 
Advertisement

महाभारतकालीन लाक्षागृह के सबसे बड़े रहस्य से उठा पर्दा, देखें 'अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय'

महाभारतकालीन लाक्षागृह के सबसे बड़े रहस्य से उठा पर्दा, देखें 'अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय'

महाभारत के अनुसार पांडवों ने दुर्योधन से 5 गांव मांगे थे, जिनमें से बरनावा उन्हीं 5 गांवों में से एक था. लाक्षागृह, एक ऐसा महल जिसे दुर्योधन ने इस उद्देश्य से बनाया था कि पांडवों को जलाकर मार दिया जाए, ये लाख से बना महल था, जो बेहद ज्वलनशील था. कहते हैं कि पांडवों को इसके बारे में पता चल गया था और उन्होंने वहां सुरंग खोदी और बचकर निकल गए. देखें 'अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय'.

Advertisement
Advertisement