वानप्रस्थ की उम्र में बलात्कार का इल्ज़ाम झेल रहे आसाराम की ज़ाती ज़िंदगी में एक नया भूचाल आया है और ये भूचाल है आसाराम की दूसरी बीवी की शक्ल में. जी हां, जेल में बंद आसाराम के हक़ में खुल कर सामने आई एक महिला ने दावा किया है कि वही आसाराम की असली बीवी है और आसाराम के उसका संबंध कोई जिस्मानी नहीं, बल्कि रूहानी है. कमाल की बात ये है कि खुद को आसाराम की बीवी बताने वाली इस महिला का भरा-पूरा परिवार है.