एक ऐसी साज़िश की कहानी जिसके सिरे यूपी के तीन शहरों में फैले थे. एक शहर में एक औरत और उसके बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दो अलग-अलग शहरों में पुलिस को दो बुरी तरह से जली हुई लाशें मिलती है. तीनों शहर की पुलिस अपने-अपने तरीके से इन तीन अलग-अलग मामलों की तफ्तीश शुरु कर देती है. लेकिन उस वक्त उसे भी इस बात का इल्म नहीं होता कि तीन शहरों में बिखरी ये तमाम कड़ियां एक रोज़ आपस में मिलने वाली हैं.