scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 90 रंगीन वीडियो और 15 करोड़ का हनी ट्रैप, नेता और अफसर बन गए शिकार

वारदात: 90 रंगीन वीडियो और 15 करोड़ का हनी ट्रैप, नेता और अफसर बन गए शिकार

मध्य प्रदेश से आई एक खबर ने आजकल वहां के नेताओं, सरकारी अफसरों, ठेकेदारों और कुछ रुसूखदार लोगों की नींदें उड़ा दी हैं. खबर है कि पांच लड़कियों के एक ग्रुप ने अपनी खूबसूरती का जाल फेंककर सत्ता में बैठे कुछ मंत्रियों, विपक्ष के कुछ नेताओं, अफसरों, ठेकेदारों और इंजीनियरों को खुफिया कैमरों में कैद कर लिया है. उनकी ऐसी तस्वीरें उतारकर जो बाजार में आ गई तो उन सबकी इज्जत उतर जाएगी. खबरों के मुताबिक इन पांच हसीनाओं ने एक दो या पांच 10 नहीं बल्कि 20 से भी ज़्यादा सफेदपोश इज्जतदार लोगों की अश्लील वीडियो बना ली है. एमपी की इस सबसे बड़ी ब्लैकमेलिंग कांड की जांच के लिए बाकायदा स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम यानी एसआईटी बनानी पड़ी.

Advertisement
Advertisement