scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: पुलिस सड़क पर, वकील हड़ताल पर, कानून जमीं पर

वारदात: पुलिस सड़क पर, वकील हड़ताल पर, कानून जमीं पर

अमूमन जब झगड़ा होता है तो लोग पहले पुलिस के पास और फिर अदालत पहुंचते हैं, लेकिन  जब झगड़ा ही अदालत में हो और आमने-सामने खुद पुलिस और वकील तो फिर झगड़ा कौन और कैसे सुलझाएगा? बस यही कशमकश दिल्ली की है. कानून के दो सबसे मजबूत स्तंभ यानी पुलिस और वकील थानों और अदालतों से बाहर निकल कर पहली बार खुद के लिए इंसाफ मांग रहे हैं. वकीलों ने अदालतों के कामकाज ठप कर रखे हैं तो दिल्ली पुलिस पहली बार सड़कों पर उतर आई. यानी कुल मिला कर कम-से-कम दिल्ली में फिलहाल कानून ज़मीं पर है.

Advertisement
Advertisement