कर्नाटक के केनरा बैंक से 53 करोड़ रुपये का सोना चोरी हुआ, जिसमें चोरों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक गुड़िया छोड़ी और वेब सीरीज से आइडिया लिए. एक अन्य मामले में, एक व्यक्ति ने सार्वजनिक सभा में कहा, 'जी मेरी शादी आंधी नहीं हो रही 18 एकड़ जमीन भी है अकेला हूँ घर में', जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.