scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: क्या IMF पाकिस्तान को देगा कर्ज़?

वारदात: क्या IMF पाकिस्तान को देगा कर्ज़?

70 साल से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नफरत की आग में पल रहा है. अरबों डॉलर आतंकवाद पर और सेना पर खर्च करता रहा है, लेकिन इस नफरत की आग ने अब जलते जलते खुद पाकिस्तान का दामन पकड़ लिया है. अब हालात ऐसे हैं कि या तो इमरान खान अपनी अवाम को भूखा मरने दें या अपने मुल्क को आईएमएफ यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास गिरवीं रख दें.

Pakistan Finance Minister said that Pakistan Next International Monetary Fund (IMF) loan will be last.

Advertisement
Advertisement