scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: जालंधर टू अमृतसर, फ्रेम दर फ्रेम कहानी!

वारदात: जालंधर टू अमृतसर, फ्रेम दर फ्रेम कहानी!

करीब 80 किलोमीटर की दूरी एक घंटा और पचास मिनट में पूरी कर वो ट्रेन रोजाना शाम सात बजे अमृतसर जंक्शन पहुंच जाया करती थी. शुक्रवार को भी ठीक तय वक्त पर ये ट्रेन अमृतसर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जाकर रुकती है. मगर इस बार ट्रेन जब प्लेटफार्म पर दाखिल होती है तब उसका इंजन इंसानी लहू से सना पड़ा था. अपनी मंज़िल पर पहुंचने से बस पांच मिनट पहले इंजन और उसके साथ लगी बोगी सिर्फ चार सेकेंड में दर्जनों लोगों को रौंदते-काटते-उड़ाते गुज़र जाती है.

Train ran into crowds in Amritsar, where people had gathered to watch Ravan effigy burning.

Advertisement
Advertisement