scorecardresearch
 
Advertisement

सामने आए मदेरणा-भंवरी के रिश्ते

सामने आए मदेरणा-भंवरी के रिश्ते

सीबीआई ने शुक्रवार को महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह के अलावा जोधपुर के एक चूना भट्टी मलिक गोवर्धन चौधरी से भी लंबी पूछताछ की. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इसी वारदात में हमने ये खबर दिखाई थी कि भंवरी के अपहरण के बाद उसका कत्ल कर लाश जोधपुर के नजदीक एक चूना भट्टी में डाल दी गई है. गोवर्धन चौधरी उसी चूना भट्टी का मालिक है.

Advertisement
Advertisement