एक सीडी जो अभी सामने भी नहीं आई और कोहराम मच गया. एक नर्स जिसने सिर्फ सीडी की बातें कीं और गायब हो गई. तीन दिन में सरकार गिराने की एक अफवाह उड़ी और एक मंत्री पहले लापता हो गए और फिर सफाई देने अचानक सामने आ गए. जी हां यही है भंवरी का भंवर. आखिर भंवरी कहां गायब हो गई. कैसे गायब हो गई और क्या है भंवरी की सीडी का सच. अगले आधे घंटे में आज आपके सामने होगा पूरा खुलासा.