देश की राजधानी में बड़ा हादसा है ये, पूर्वी दिल्ली मे एक पांच मंजिला इमारत गिर गई, ये इमारत तंग गलियों में है बताया जा रहा है कि इस इमारत में कईं परिवार रह रहे थे, जिनमें ज्यादातर किराए पर ही थेऋ हालांकि फिलहाल तो मलबे से लोगों के निकालने की कोशिशें की जा रही हैं, आसपास के तमाम लोग इस काम में बचाव कर्मियों की मदद भी कर रहे हैं, मगर ज्यादा लोगों के मलबे के आसपास जमा होने से दिक्कतें भी आ रही हैं.