मुंबई में गुरुवार को एक इमारत गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. 20 से ज़्यादा लोग घायल हैं. ये हादसा यहां के दोटाकी इलाके की है. एक ज़ोरदार धमाके के बाद ये सिंगल स्टोरी द्वारकादास बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी.