scorecardresearch
 
Advertisement

जिस्म के साथ रुह भी हुई जख्मी, तभी तो...

जिस्म के साथ रुह भी हुई जख्मी, तभी तो...

कहते हैं बलात्कार वो जुर्म है, जो जिस्म के साथ-साथ रुह को भी जख्मी कर जाता है. अब सोचिए उस लड़की का, जिसके साथ आठ-आठ लोगों ने पूरे दस दिनों ज्यादती की हो. दिल्ली की रहनेवाली 11 साल की एक लड़की रह-रह कर अपनी जान देने की कोशिश कर रही है. इस बार उसने फिर से जिंदगी को न कहा और अपना दर्द एक मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर गई, लेकिन खुशकिस्मती से इस बार भी उसकी जान बचा ली गई.

Advertisement
Advertisement