देश का नंबर-1 न्यूज चैनल आजतक अपने आपमें एक अनोखा और बड़ा शो ला रहा है. इसका नाम है- वंदे मातरम्. शो में दास्तान होगी उन वीर जवानों की, उन महानायकों की, जिन्होंने देश की रक्षा की खातिर युद्ध में अपनी जान की बाजी लगा दी. वंदे मातरम् 17 अगस्त शनिवार को रात 10 बजे प्रसारित होगा. एक घंटे का ये शो रविवार सुबह दस बजे और रात 10 बजे फिर से प्रसारित होगा.