स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न मना रहा है और सीमा पर लगे सैनिक अपने घरों से दूर आज भी देश के पहरे में लगे हुए हैं. सरहद पर दुश्मनों की गोलियों के बीच ही इन सैनिकों ने भी मनाया आजादी का जश्न. आजतक भी बना इस अनोखे जश्न का हिस्सा.