scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: बजरंगियों ने लगाए लव जिहाद बंद करो के नारे, SSP ने चेताया

सुबह सुबह: बजरंगियों ने लगाए लव जिहाद बंद करो के नारे, SSP ने चेताया

सुबह सुबह कार्यक्रम में आज देखें, हिमाचल के लाहौल स्पीति में खराब मौसम के कारण वहां फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू जारी है. जिसके लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर इस काम में लगातार जुटे हुए हैं. साथ ही देखें किस तरह रुड़की में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. दरअसल अलग धर्म के लड़के से एक लड़की की शादी के बाद ये प्रदर्शन पर उतर आए और लव जिहाद बंद करो के नारे लगाए. जिसके बाद इलाके के SSP ने उन्हें आकर वहां से चले जाने की चेतावनी दी. इस दौरान बजरंगियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक हुई.

Bajrang Dal workers in Roorkee fiercely created a ruckus. After that the SSP warned them to leave.

Advertisement
Advertisement