scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह- सुबह: अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस फिर साथ-साथ

सुबह- सुबह: अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस फिर साथ-साथ

एक बार फिर अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस साथ-साथ नजर आए हैं. भले ही अजित पवार के साथ सरकार बनाकर फडणवीस की भारी फजीहत हुई हो.  फिर भी उन्होंने अजित पवार का साथ नहीं छोड़ा है. दोनों एक शादी समारोह में साथ बैठे नजर आए. सोलापुर में विधायक संजय शिंदे की बेटी की शादी में दोनों अगल-बगल बैठे दिखे.  दोनों के बीच दोस्ताना अंदाज में बातें भी हो रही थीं. करीब 20 मिनट तक दोनों के बीच दिल खोलकर बातचीत हुई. ऐसे में शिवसेना के कान खड़े हो सकते हैं कि कहीं फिर कोई खिचड़ी तो नहीं पक रही है.

Advertisement
Advertisement