scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: छेड़खानी पर मनचले की सरेआम 'मरम्मत'

सुबह-सुबह: छेड़खानी पर मनचले की सरेआम 'मरम्मत'

हैदराबाद में एक लेडी वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर है.  ये गुस्सा महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों पर फूट रहा है.  पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ऐसा ही हुआ जहां एक मनचला लोगों के हत्थे चढ़ गया. ये सारी मार-पिटाई पुलिस के सामने होती रही लेकिन उसने दखल देने के बजाय मूकदर्शक बने रहना ही ठीक समझा.  इस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क भी जाम रहा. लेकिन मामला जब बिगड़ने लगा तब पुलिस की एक और टीम मौके पर पहुंची। उस टीम ने मनचले को अपनी हिरासत में लिया और थाने ले गई.

Advertisement
Advertisement