scorecardresearch
 
Advertisement

Moosewala Murder Case: मूसेवाला केस में चेहरे बेनकाब लेकिन कातिल लापता! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Moosewala Murder Case: मूसेवाला केस में चेहरे बेनकाब लेकिन कातिल लापता! देखें स्पेशल रिपोर्ट

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पंजाब पुलिस को जितना सुलझा हुआ लग रहा था, अब उसी हत्याकांड में पंजाब पुलिस खुद पूरी तरह उलझ कर रह गई है. दरअसल किसी ब्लाइंड मर्डर केस में कातिलों को ढूंढ़ना भूसे के ढेर में सुई तलाशने जैसा होता है, लेकिन यहां तो पंजाब पुलिस के पास शूटरों का चेहरा भी है, नाम भी और यहां तक कि पता भी है. बावजूद इसके पुलिस और कातिलों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. सवाल ये है कि आखिर लापता शूटरों को जमीन निगल गई या आसमान खा गया? कहीं ऐसा तो नहीं कि पंजाब पुलिस के अंदर की भी रेकी हो रही है? शम्स ताहिर खान के साथ देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement