scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine war: यूक्रेन में महातबाही, रूस का एस-400 युद्ध रिहर्सल, देखें स्पेशल रिपोर्ट

Russia-Ukraine war: यूक्रेन में महातबाही, रूस का एस-400 युद्ध रिहर्सल, देखें स्पेशल रिपोर्ट

रूस और यूक्रेन का युद्ध अब महायुद्ध में बदल चुका है. रूस अब यूक्रेन में महातबाही मचा रहा है. यूक्रेन का चप्पा-चप्पा इस महायुद्ध की गवाही दे रहा है. 8 दिन में रूस ने यूक्रेन की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. लेकिन यूक्रेन भी इस युद्ध में पीछे नहीं हट रहा है. रूस के बरसते बम और मिसाइलों के हमले शहर के शहर तबाह बर्बाद कर चुके हैं. इसके बावजूद भी यूक्रेन सरेंडर करने को तैयार नहीं है. जंग के 8वें दिन यूक्रेन की हालत बदतर हो चुकी है. आज दुनिया की नजरें रूस के राष्ट्रपति पुतिन के अगले कदम पर टिकी हुई हैं. यानी युद्ध की नई तस्वीर क्या होगी अब ये पुतिन तय करेंगे. अगर पुतिन युद्ध विराम की तरफ बढ़ते है तो शांति आएगी लेकिन पुतिन के तेवर बारूदी कोहराम मचाने के हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement