यूपी में सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच ज़बरदस्त युद्ध छिड़ा है. बुलडोज़र पर तगड़ा वार पलटवार चल रहा है. बुलडोजर ब्रांड पॉलिटिक्स की शुरुआत अखिलेश यादव ने की, जब उन्होंने कहा कि अगर वो 2027 में जीते, तो बुलडोज़र का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. इसके बाद जो सीएम योगी और अखिलेश के बीच खटाखट टक्कर हुई है. उससे पूरे यूपी में सियासी भूचाल सा आ गया है.